नालागढ 16 दिसम्बर,
हिम नयन न्यन/ ब्यूरो /वर्मा
नालागढ में आयोजित तीन दिवसीय रेड क्रास मेले का सफल आयोजन यहां के विधायक बावा हरदीप सिंह व प्रशासन की कडी मेहनत व दूरदर्शिता का परिणाम देखने को मिला ।
पंजाब से सट्टे नालागढ में पंजाबी कल्चर का प्रभाव होने से यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पंजाब की तर्ज पर आयोजित किए जाते है और लोगो की पहली पसन्द रहते है जिसका प्रशासन ने जन भावनाओ को ध्यान में रखते हुए किया । रेडक्रास मेंले की अन्तिम संध्या के अवसर पर नालागढ हेरिटेज पार्क में देर्शको की भीड देखते ही बनती थी । देर शाम कलाकारो को सुनने व उनके गाए गानो पर नाचने वालो का तांता लगा रहा । लोग पूराने स्कूल की छतो पर चढ कर पंजाबी गानो का आन्नद लेने व कलाकारो को देखने के लिए धक्का मुक्की करते देखे गए ।
याद रहे कि नालागढ में आयोजित तीन दिवसीय रेड क्रास मेला पिछले चार सालो में कोविड व अन्य कारणो से आयोजित नही हो पाया था ।
इस साल मेले के आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन विशेष कर उपमण्डलाधिकारी राज कुमार उनकी टीम के सदस्य नालागढ के बीडीओ नालागढ की तहसीलदार तथा उनका स्टाफ इस आयोजन को कामयाब बनाने के लिए रात दिन एक करता नजर आया ।
मेले के सफल आयोजन के लिए उप मण्डलाधिकारी ने अपने मुख्य अतिथियो राजनेताओ के सभी कार्याक्रमो को व्यवस्थित करने तथा उनके साथ पूरा समय देने के बावजूद मेले में किसी भी तरह की अ व्यवस्था देखने को नही मिली । मेेलेे की अन्तिम संध्या के अवसर पर पारस बैंस द्वारा लोगो को खूब नचाया लोको की भीड देखते ही बनती थी मेंले के सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर उमडी भीड के बीच से मुख्य मन्त्री के वाहन को निकलने के लिए भी पुलिस प्रशासन को कडी मेहनत करनी पडी ।
पुलिस प्रशासन ने यहां पर जहां सुरक्षा को चाक चौबन्द प्रबन्ध किए थे वही मेले में पुलिस टीम का प्रफोर्म करना भी लोगो को काफी पसंन्द आया । जिला पुलिस बद्दी की अधिकारियो ने सुरक्षा के लिए कडे इन्तजामत किए हुए थेे जिस के चलते देर रात मेले का आयोजन बिना किसी हो हल्ला व हुडदण्गबाजी के सम्मपन्न हुआ ।
रेड का्रस मेले में आए नालाकढ के लोगो ने जहां खेलो का आन्नद लिया वही यहां पर बच्चो ने वाटिंग का भी आनन्द लिया ।