नालागढ (बद्दी ) 23 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में उधोगो में आने जाने वाले ट्रको को ट्रक युनियन के नाम पर रोकने का एक मामला सामने आया है । याद रहे कि औधोगिक नगरी बीबीएन मेे जहां उधोगो को सस्ती लेबर मिलती है वही ट्रक युनियन के होने के कारण यहां का भाडा अन्य स्थानो से महंगा होने की शिकायते मिलती ही रहती है ।
ट्रक युनियन के नाम पर एक और उधोग के गेट पर कई ट्रको को जबरन रोकने के मामले में पुलिस ने भुड निवासी अवतार सिंह को कार संख्या एचपी 12 एफ 5051 के साथ गिरफतार किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस पुलिस थाना बद्दी क्षेत्र के अन्तर्गत सागर इस्पात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गांव ठाणा के गेट पर कुछ अन्जान लोगों द्वारा खुद को ट्रक यूनियन का बतलाकर कई ट्रकों और जबरन रास्ता रोक कर धमकी भी दी गयी थी । जिस पर बद्दी पुलिस ने 191(2), 191(3), 190, 115(2), 126(2), 351(2), 223, 324(4) BNS की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके मामले में आगामी अन्वेषण जारी रहा ।
इस बात की पुष्टि करते हुए जन सम्पर्क अधिकारी सह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए बद्दी पुलिस ने तीन विशेष टीमों का अन्वेषण के लिए गठन करके मुकदमा में अलग-अलग तरीकों की जांच पर जोर दिया गया है, तथा जिसमें बद्दी पुलिस की टीमों ने सी०सी०टी०वी० फुटेज की जांच व अपने कुशल और तकनीकी आधारित प्रयासों के चलते बद्दी पुलिस ने आज आरोपी अवतार सिह स्पुत्र श्री० सोहन सिंह गाव भुड तहसील बददी जिला सोलन व उम्र 45 साल को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही उपरोक्त प्रकरण में प्रयोग हुई कार न० HP12F-5051 को भी जब्त करके कब्ज़ा पुलिस में लिया गया है ।
इस प्रकरण के बाद औद्योगिक इकाइयों की गाड़ियों को लगातार सुरक्षा प्रदान की जा रही है और बद्दी पुलिस द्वारा गश्त, नाकाबंदी, और पुलिस बल की तैनाती को बढ़ा दिया है और क्षेत्र में 24×7 पुलिस त्वरित बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके । प्रकरणों में आगामी अन्वेषण जारी है ।