/हिमाचल के मुख्यमंत्री को भी महाकुंभ प्रयागराज.2025 में पधारने का निमंत्रण

हिमाचल के मुख्यमंत्री को भी महाकुंभ प्रयागराज.2025 में पधारने का निमंत्रण

शिमला 23 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

भारत में पिछले कुछ सालो से हिन्दु संस्कृति को बढावा देने के लिए जिस तरह से प्रयास किए जा रहे है वहीं सनातन के बरकरार रखने के लिए राजनेताओ का भी सहयोग मिलने लगा है । उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुम्भ प्रयागराज 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत व्यवस्था की है । इस में भारत के अलावा विदेशो में रह रहे हिन्दुओ के आने की सम्भावना जताई जा रही है ।


उत्तर प्रदेश सरकार ने इस के लिए राजनेताओ व अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियो को विशेष रूप से आमन्त्रित किया जा रहा है इसी कडी के चलते हिमाचल के मुख्य मन्त्री को भी महा कुम्भ में हिस्सा लेने के लिए आमन्त्रित किया गया है ।


यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया किउत्तर प्रदेश सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री धर्मपाल सिंह तथा खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की।

उन्होंने मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महाकुंभ प्रयागराज-2025 में पधारने का निमंत्रण दिया।