/ईसीएचएस द्वारा 26 दिसंबर को सुंडला में आयोजित होगा स्वास्थ्य जांच शिविर

ईसीएचएस द्वारा 26 दिसंबर को सुंडला में आयोजित होगा स्वास्थ्य जांच शिविर

चंबा 24 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

उपनिदेशक सैनिक कल्याण कैप्टन अनु मेहा पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 दिसंबर को भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों और वीर नारियों के स्वास्थ्य जांच के लिए सुंडला में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्टेशन हेडक्वार्टर ईसीएचएस द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में कर्नल जीएस ठाकुर, डॉ. वाई डी शर्मा, लाभ सिंह संजय व कुमार उपस्थित रहेंगे।

उन्हें बताया कि जिन्होंने खून व शुगर की जांच करवानी है वह खाली पेट आए ।

उपनिदेशक सैनिक कल्याण ने सुंडला क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिकों व वीर नारियों से आग्रह किया है कि वह सभी इस कैंप में उपस्थित होकर अपनी स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाए।