शिमला /स्पीति 28 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /रजनीश ठाकुर
हिमाचल के लाहौल स्पीति पुलिस ने मौसम विभाग के अनुसार पर्यटको की सुरक्षा के लिए एडवाईजरी जारी की है । मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग के अनुसारए अगले 24 घंटों में लाहौल और स्पीति के कई स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना है। जिस के चलते पयर्टको व स्थानीय लोगो को बर्फबारी में बाहर न निकलने व सुरक्षित स्थानो में रहने की सलाह दी गई है ।

जिला पुलिस लाहौल स्पीति की टीम अपने तीनों सेक्टर में लगातार पैदल पेट्रोलिंग कर रही है।
इसके साथ ही पर्यटकों को सुरक्षा संबंधी सलाह और सुरक्षित स्थानों की ओर जाने हेतु परामर्श दिया जा रहा है।
अगले 24 घंटों में लाहौल और स्पीति के कई स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना है। जिस के चलते लोगो खास कर पर्यटको को अनावश्यक यात्रा से बचने निर्देशों ध्परामर्शी का पालन करने तथा संवेदनशील क्षेत्रों से दूर ररहने के लिए कहा गया है ।