शिमला (सोलन ) 02 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/कमल चौहान
सोलन में हुई निजी स्कूल के संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर फरार हो गया था।
मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह के तौर पर हुई थी और वह सोलन में निजी स्कूल चलाता था। पिछले कल जितेंद्र की उसी के भांजे ने हत्या कर दी और हत्या करने के बाद वह सोलन से फरार हो गया घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की आरोपी तेजेंद्र सिंह उर्फ सोनू घटना को अंजाम देने के बाद अपने मोटरसाइकिल पर यहां से फरार हो गया पुलिस ने आरोपी की पहचान करने के बाद उसे पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है की संपत्ति विवाद के कारण ही यह हत्या हुई है।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की कल उन्हें अस्पताल से जानकारी मिली कि व्यक्ति को मारा गया है । पुलिस मौके पर पहुँची तो जानकारी मिली कि जितेंद्र सिंह को मार गया है।
उन्होंने कहा कि आरोपी सोनू ने मृतक पर कुल्हाड़ी से वार किए है। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद के चलते भांजे ने ही मामा की हत्या कर दी।