दमकल दमकल विभाग बद्दी की टीम में कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबूए आग लगने से तीन दुकानों में लाखों का नुकसान
बद्दी 4 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /रजनीश ठाकुर

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत झाड़माजरी के स्थित लक्कड़ डिपो के पास तीन दुकानों में भीषण आगजनी का मामला सामने आया है आपको बता दें की घटना बिती देर रात की है जब दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने के बाद घर चले गए थे तो उन्हें 2:00 के आसपास रात को फोन आया कि उनकी दुकानों में आग लगी है तो वह मौके पर पहुंचे तो उनकी ओर से दकदल विभाग को सूचित किया गया तो देखते ही देखते आग ने विराट रूप धारण कर लिया और आग की बड़ी-बड़ी लपटे आसमान में उड़ती हुई साफ देखी गई जिसके बाद दमकल विभाग बद्दी की टीम ने घंटों की कड़ी मशकत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन इस आगजनी में तीन दुकानों में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया है

आपको बता दें इस अग्निकांड में किसी के जाने नुकसान की तो कोई खबर नहीं है लेकिन प्रवासी व्यक्तियों की तीन दुकानें जलकर खाक हो गई है अब प्रवासी व्यक्तियों का रो-रोकर हाल-वेहाल है और वह सरकार से उचित मुआब्जे की गुहार लग रहे हैं।

आपको बता दें कि इस अग्निकांड में तीन दुकानें जलकर खाक हो चुकी है और उनका साढ़े 6 लाख से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान दमकल विभाग की ओर से लगाया गया है।

इस बारे में जब हमने पीड़ित दुकानदार लोकेंद्र सिंह और मनदीप से बातचीत की तो उनका कहना है कि वह दुकानें बंद करने के बाद घर चले गए थे और उन्हें रात को फोन आया कि उनकी दुकानों में आग लगी है तो उनकी और से दमकल विभागों की ओर से सूचित किया गया लेकिन आग लगने के कारण उनकी दुकानें जलकर स्वाह हो चुकी हैं उन्होंने सरकार और प्रशासन से उचित मुआब्जे की लगाई है ताकि वह एक बार फिर अपनी दुकानदारी खड़ी कर सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।