/“जिंदगी का सफर”

“जिंदगी का सफर”

शिमला 4 जनवरी
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो

रास्ते पर चल, सितारे चुने,
सपनों के पंख से गगन को छूने।
हर मोड़ पर नई कहानी है,
हार में छुपी एक निशानी है।

आसमान का रंग बदलता है,
हर अंधेरा सुबह में ढलता है।
गिर कर उठना ही तो जीना है,
अपने आप को खुद ही संजीवना है।

पथरीली राहें भी मुस्काएंगी,
तेरे कदम जब धैर्य बढ़ाएंगी।
हवा संग जले हर लौ की तरह,
तू चमकेगा एक नए होश की तरह।

मत रुक, चल, न थम कभी,
जीवन की गाथा है यही।
तेरे अंदर है वो शक्ति अपार,
जिससे तू बदल दे, यह सारा संसार।

नयना वर्मा , वरिष्ठ पत्रकार