युवाओ में सेवाभाव पैदा करने तथा नशे को दूर भगाने मे भी सहायक सिघ्द होते है इस तरह के आयोजन ।
नालागढ 12 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा
हिमाचल की औधोगिक नगरी बीबीएन के खेडा में लोहडी के पर्व पर तीन दिवस तक चलने वाले लंगर का आज शुभारम्भ हो गया । याद रहे कि खेडा में गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी तथा स्थानीय लोगो के सहयोग से यहां हर साल तीन दिवस तक (3 * 24 ) 24 घण्टे लंगर परोसा जाता है ।

भीष्ण सर्दी के दौरान भी आज प्रातः से चाय पकौडो के साथ शुरूआत करके दोपहर को लंगर सेवा शुरू कर दी गई है । इस अवसर पर आसपास क्षेत्र के लोगो के अलावा पंजाब से आने वाले हरिपुर बावा के श्रघ्दालुओ को भी इस लंगर को परोसा जा रहा है ।

सुबह से शाम देर रात तक चलने वाले तीन दिवसीय लगंर में सभी को चाय पकौडे तथा नियमित खाने का लंगर उपलब्ध करवाया जा रहा है ।

इस लंगर सेवा में खेडा निहला की महिलाओ का भी भरपुर सहयोग रहता है । आज भी महिलाओ द्वारा अपने घर के सभी कार्य छोड कर लंगर सेवा में अपना अपना योगदान दिया ।

लंगर सेवा में खेडा के युवा वर्ग का सहयोग काफी सराहनीय रहता है । इस बार भी युवाओ का योगदान सराहनीय है युवाओ को नशे से दूर रखने में इस तरह के सामाजिक सार्वजनिक आयोजन बहुत कामयाब सिघ्द होते है ।