नालागढ 12 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के थाना मानपुरा के तहत बेली देवड में अवैध खनन करते पुलिस ने गत रात्रि को एक टिप्पर व एक जे सी बी को पकडने का दावा किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक औधोगिक नगरी बीबीएन में खनन माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मानपुरा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में टिप्पर व जे सी बी चलाने वाले पंजाब के दोनो चालको के विरूघ्द कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौका वारदात से दोनो वाहनो को जब्त करके अपने कब्जे में ले लिया है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी मानपुरा श्याम लाल कौण्डल ने बताया कि दोनो वाहन का मालिक हांडा खुण्डी का रहने वाले है ।
उन्होने बताया कि पुलिस ने अवैध खनन में लगे दोनो वाहनो को जब्त कर लिया है तथा चालक सुखविन्द्र सिंह तथा बिट्टू जो पंजाब के रहने वाले है को मुचलके पर छोडा गया है । उन्होने बताया कि खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।