/बद्दी पुलिस के एआई सेल की अहम भूमिका,पिछले तीन महीनों में 26 गिरफ्तारियां

बद्दी पुलिस के एआई सेल की अहम भूमिका,पिछले तीन महीनों में 26 गिरफ्तारियां


जुआ अधिनियम के तहत भी प्रभावी कार्यवाही।

नालागढ /बद्दी 14 जनवरी
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

बद्दी पुलिस के एआई सेल ने पिछले तीन महीनों में अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली का प्रदर्शन करते हुए पुलिस जिला बद्दी के विभिन्न थानों में दर्ज 18 अभियोगों, जिनमें 03 NDPS के मामले भी शामिल हैं, में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान चोरी किए गए 23 मोटरसाईकिल व 11 मोबाईल फोन तथा NDPS के तहत की गई कार्यवाही के दौरान कुल 04.45 ग्राम चिट्टा/हिरोईन व 63.200 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया है। एआई सेल की सहायता से कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 06 स्नैचर भी शामिल हैं। बद्दी पुलिस लगातार चैन स्नैचरों व बाईक चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

बद्दी पुलिस ने अवैध जुआ गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत पिछले तीन महीनों में 38 आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 33 अलग-अलग अभियोग दर्ज किए और आरोपियों से कुल 1,23,570 रुपये की रकम बरामद की। इस तरह की कार्यवाहियां भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सके और जनता को सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जा सके। बद्दी पुलिस की जनता से अपील है कि वे इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों को और प्रभावी तरीके से रोका जा सके।