/लोहडी के पर्व पर तीन दिवसीय लंगर सेवा में बर्तन साफ करने वाली सेवादार की सेवा रही शिरोमणी।

लोहडी के पर्व पर तीन दिवसीय लंगर सेवा में बर्तन साफ करने वाली सेवादार की सेवा रही शिरोमणी।

नालागढ 14 जनवरी
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

लोहडी के पर्व पर खेडा में तीन दिवसीय लंगर में हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया जिस के लिए यहां बहुत से सेवादारो ने सेवा दी लेकिन लंगर में डिस्पोजल प्रयोग न करके सभी संगतो को स्टील की थालियो व स्टील के गलासो में खाना व चाय परोसे जाने से उस को साफ करने में सहयोग देने वाले सेवादारो की सेवा अति सराहनीय रही ।


याद रहे कि खेडा में तीन दिन तक चले लोहडी के अवसर पर आयोजित भंण्डारे में हजारो लोगो को प्रसाद वितरित किया गया । मौसम साफ होने के बाद यहां पर आस पास के सभी ग्रामिणो व प्रवासी मजदूरो के परिवार सहित हजारो लोगो ने इस भण्डारे में स परिवार शिरकत करने का अवसर मिला ।

संुबह से देर रात तक चलने वाले भण्डारे में लंगर तैयार करने से ले कर उसको परोसने तक सेवादारो ने बहुत सहयोग दिया लेकिन इस लंगर में बर्तनो को साफ करने वाले सेवादारो खास कर महिलाओ ने अपना पूरा योगदान दिया जिस की सर्वत्र सराहना की जा रही है ।


आज तीसरे दिन अन्तिम दिवस के अवसर पर खिचडी व दही के अलावा चाय का लंगर भी बरताया गया ।