/किरपालपुर में कल होने वाले दंगल में एक लाख बीस हजार की लडाई जाएगी बडी माली ।

किरपालपुर में कल होने वाले दंगल में एक लाख बीस हजार की लडाई जाएगी बडी माली ।

नालागढ 15 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

सोलन जिले की औधोगिक नगरी बीबीएन के पीर स्थान में लोहडी मेंले के अन्तिम दिन के अवसर पर कल विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है ।


यह जानकारी देते हुए किरपालपुर के उप प्रधान मुकेश सैनी ने बताया कि इस दंगल में एक लाख बीस हजार की बडी माली लडाई जाएगी । उन्होने बताया कि इस मेंले के दौरान स्थानीय अखाडो के पहलवानो के अलावा साथ लगते राज्यो पंजाब हरियाणा व दिल्ली से भी पहलवानो े आने की सम्भावना है ।

मुकेश सैनी ने बताया कि इस साल कुश्तियो के लिए करीब पांच लाख रूपए खर्च किए जाएंगे ।