/औधोगिक नगरी बीबीएन में मेला लगाने आए कारोबारियो ने भी जमाया अड्डा । स्थानीय दुकानदारो के पडे लाले ।

औधोगिक नगरी बीबीएन में मेला लगाने आए कारोबारियो ने भी जमाया अड्डा । स्थानीय दुकानदारो के पडे लाले ।


नालागढ 19 जनवारी,
हिम नयन न्यूज/ व्यूरो/ वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में मेला लगाने आए कारोबारियो द्वारा पीर स्थान में लगाई जा रही दुकानो के कारण स्थानीय करोबारियो को नुकसान उठाना पड रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन इस ओर मूक दर्शक बना हुआ है ।

हिमाचल की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले औधोगिक क्षेत्र बीबीएन में बाहरी राज्यो से आ यहां मेले के नाम पर लगाए गए स्टाल स्थाई मार्केट के रूप में तबदील होने लगे है ।


औधोगिक नगरी में बाहरी राज्यो से आ कर यहां सब्जी मण्डियो के लगाने का सिलसिला पिछले कई सालो से चल रहा है जिस से यहां के युवाअे का रोजगार लगभग ठप्प पडने लगा है बहुत सी सब्जियो की दुकाने बन्द हो गई है ।


याद रहे कि औधोगिक नगरी बीबीएन में स्थानीय युवको को रोजगार के बहुत कम प्राथमिकताए दी जाती है बाहरी राज्यो से आ कर यहां अधोगो में रोजगार की प्राथमिकता हासिल करते है वही यहां के कारोबार में अपनी पकड मजबूत कर रहे है जिस से बेरोजगार युवको में असंन्तोष देखने को मिल रहा है ।


हाल ही में बाहरी राज्यो से आए कारोबारियो द्वारा यहां की दुकानदारी पर प्रतिकूल प्रभाव पडने का एक ताजा मामला सामने आया है जब पीर स्थान में आयोजित ऐतिहासिक मेले के समापन्न् के बाद भी बाहरी राज्यो से आए व्यापारी यहां सार्वजनिक व प्राईवेट जमीनो को किराए पर ले कर पूरे महीने के लिए डेरा जमा कर बैठ गए है जिस से यहां का व्यापारियोा का काम लगभाग ठप्प पडने लगा है ।

औधोगिक नगरी के व्यापारियो ने सरकार से गुहार लगाई है कि वह मेले के ाम पर आ कर यहां महीनो अपनी रेहडी फैहडी लगाने वालो के विरूघ्द कार्यवाही करे जिस से यहां के कारोबारियो को नुकसान न उठाना पडै ।