/पंजाब से आ कर औधोगिक नगरी बीबीएन में लोगो को घेर कर अपने खाते में पैसे डलवाने वाले दो युवक गिरफतार ।

पंजाब से आ कर औधोगिक नगरी बीबीएन में लोगो को घेर कर अपने खाते में पैसे डलवाने वाले दो युवक गिरफतार ।

नालागढ 20 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

पंजाब के बालाचौर से आ कर बद्दी में यहां काम करने वाले अकेले व कमजोर लोगो को धेर कर जबरदस्ती अपने खाते में पैसे डलवाने वाले युवको को पुलिस ने धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है ।

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के बालाचौर के दो युवक औधोगिक नगरी बीबीएन में यहां काम करने वाले प्रवासी व अकेले व्यक्तिको को घेर कर जबरदस्ती अपने खाते में पैसे डलवाने का धन्धा करने लगे थे जिस से यहां काम करने वाले युवको में हडकंप मचा हुआ था । पंजाब से आ कर हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में गुण्डा गर्दी करके लोगो से हजारो रूपए अपने खाते में डलवा लिए थे जिसकी शिकायते पुलिस को मिलने पर पुलिस ने इन दोनो युवको को धर दबोचा है ।


इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बद्दी में शिकायतकर्ता मुकेश पुत्र श्री चुनबाद निवासी गांव टटीहरा डाक० व थाना भरतकूट तह० करवी जिला चित्रकुट उ०प्र० हाल किरायेदार श्याम लाल चन्देल भटोलीकलां बद्दी से शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 09-01-2025 को काठा में ढाबा के नजदीक 2 अज्ञात लडकों द्वारा इसे रोककर मारपीट करके जबरदस्ती इसके खाते से 11,580/- रु० ट्रान्सफर कर लिए थे ।


इसी तरह दिनांक 17-01-2025 को थाना बद्दी में शिकायतकर्ता दिनेश कुमार पुत्र श्री किशोरी लाल निवासी गांव अलमी डाक० कुन्देल जिला चम्बा, हि०प्र० से शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 16-01-2025 को सिक्का होटल के नजदीक अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इसे रोककर मारपीट करके जबरदस्ती इसके खाते से 35,000/- रु० ट्रान्सफर कर लिए ।


उन्होने बताया कि बद्दी पुलिस ने उपरोक्त धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके मामले में आगामी अन्वेषण जारी रहा । इन प्रकरणों में बद्दी पुलिस ने अन्वेषण करते हुए अलग-अलग तरीकों से, जैसे बैंक अकाउंट एनालिसिस और सी०सी०टी०वी० फुटेज की जांच व अपने कुशल और तकनीकी आधारित प्रयासों के चलते बद्दी पुलिस ने दो आरोपीयों 1. परमजीत सिंह स्पुत्र महेंदर सिंह निवासी गाव तोंसा, डाक० माजरा तहसील बलाचौर जिला नवांशहर, पंजाब व उम्र 23 साल और 2. राहुल सिंह स्पुत्र महेंदर सिंह गांव निवासी गाव तोंसा, डाक० माजरा तहसील बलाचौर जिला नवांशहर, पंजाब व उम्र 19 साल को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है ।


बद्दी पुलिस आम नागरिकों को आश्वस्त करती है कि कानून का पालन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है । असामाजिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।