/बद्दी रेंज की 10 बीटों का परिणाम घोषित वन मित्रों की चयनित सूचि जारी

बद्दी रेंज की 10 बीटों का परिणाम घोषित वन मित्रों की चयनित सूचि जारी

बीबीएन ,21 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

हिमाचल वन विभाग द्वारा तय योग्यता मापदंड के अनुसार वन मंडल नालागढ़ में बद्दी रेंज की 10 बीटों पर वन मित्रों की चयन प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है।

मिलीजनकारी के मुताबिक इसका परिणाम गत दिवस 21 जनवरी को घोषित कर दिया गया है।

वन मित्र चयन समिति द्वारा वन रेंज बद्दी के अंतर्गत वन बीट अंबिका से रोहित कुमार पुत्र सोमनाथ ,धर्मपुर बीट से उर्मिला पुत्री नरेश चंद, नंदपुर बीट से मनदीप कौर पुत्री भीम सिंह, भलाबा बीट से प्रिया पुत्री रामचंद्र , माजरु बीट से गौतम ठाकुर पुत्र दिलबाग सिंह , टाली बीट से प्रिया पुत्री राजकुमार ,किशनपुरा से यशपाल पुत्र बहादुर सिंह, मलकू माजरा से अभिषेक चौधरी पुत्र सुरेंद्र सिंह , दसोरा बीट से प्रियंका देवी पुत्री सुभाष चंद्र एवं बद्दी बीट से सूरज वर्मा पुत्र है किशन वर्मा का चयन किया गया ,।

इस बात की पुष्टि करते हुए परिक्षेत्र अधिकारी बद्दी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के नाम रेंज कार्यालय बद्दी के सूचना पद पर लगा दिए गए।