/बद्दी पुलिस का स्कूल बस चेकिंग विशेष अभियान दुसरे दिन भी जारी ।

बद्दी पुलिस का स्कूल बस चेकिंग विशेष अभियान दुसरे दिन भी जारी ।

बीबीएन में कुल 77 स्कूल बसें की गई चैक

नालागढ ( बद्दी) 23 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/वर्मा

बद्दी पुलिस ने एक विशेष अभियान आज दुसरे दिन भी जारी रहा जिसमें स्कूल बसों चेकिंग की गई व जिसमें बिना यूनिफार्म, बिना नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग, बिना कागजात, बिना सीट बेल्ट, बिना सहायक के और खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले स्कूल बस चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस अभियान के दौरान कुल 77 स्कूल बसें चैक की गई, जिसमें कुल 15 चालान किए गए, जिनमें से 6 चालान बिना यूनिफार्म के, 2 चालान डिस ओबेदिएन्स पर, 2 चालान एक्स्ट्रा पैसेंजर के, 5 बिना सीट बेल्ट के किये गये हैं ।

अभियान के दोरान स्कूल बस चालकों को ओवरलोडिंग ना करने, बिना यूनिफार्म, बिना नंबर प्लेट, बिना कागजात, बिना सीट बेल्ट, बिना सहायक और खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी न चलाने बारे हिदायत / दिशा निर्देश दिए गये और बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।