/भराडीधाट के दो युवको से 5 . 41 ग्राम चिट्टा बरामद ।

भराडीधाट के दो युवको से 5 . 41 ग्राम चिट्टा बरामद ।

सोलन (अर्की ) 23 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

सोलन जिले के अर्की उपमण्डल में दाड़लाघाट क्षेत्र में गश्त के दौरान जिला पुलिस को विशेष अन्वेषण इकाई ने बिलासपुर की ओर से आ रही एक्सयूवी कार से 5.41 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने का समाचार मिला है । युवक अर्की के भराड़ीघाट के रहने वालेें है।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जब जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम दाड़लाघाट क्षेत्र में गश्त पर थी तब उसे गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि बिलासपुर की तरफ से एक एक्सयूवी गाड़ी एचपी-64बी-7824 में बैठे युवकों के पास चिट्टा हो सकता है।

दोनों चिट्टे को बेचने का काम करते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये नाकाबन्दी लगाते हुए आने जानो वाले वाहनों की पड़ताल शुरू कर दी। उसमें बैठे दो युवकों ने अपने नाम व पते भराड़ीघाट के नेरी गांव निवासी बीस वर्षीय हरीश कुमार व मराड़ीघाट क्षेत्र के दसेरनवाला निवासी 28 वर्षीय कुलवन्त सिंह बताए। उनकी तलाशी में 5.41 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने उनसे बरामद गाड़ी को सीज कर दिया है।

आज दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलसि उनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी जुटा रही है।