/सोलन जिले के सरयांज पंचायत मे भी धूमधाम के साथ मनाया गया 76वा गणतन्त्र दिवस ।

सोलन जिले के सरयांज पंचायत मे भी धूमधाम के साथ मनाया गया 76वा गणतन्त्र दिवस ।


पंचायत प्रधान रमेंश ठाकुर रहे मुख्य अतिथि ।

सोलन (अर्की ) 26 जनवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

सोलन जिले के अर्की उपमण्डल की सरयांज पंचायत पट्टा गांव में भी 76वे गण्तन्त्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय घ्वज फहराया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेंश ठाकुर ने सरादेई माता के मन्दिर में मथा टेका और उसके पश्चात गणतन्त्र दिवस के अवसर पर तिरगा फहराया । मुख्य अतिथि का आयोजको द्वारा स्वागत किया गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक गणतन्त्र दिवस पर सेवानिवृत सैनिको को भी समानित किया गया । ग्राम पंचायत सरयांज़ के पट्टा गांव में सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत रोशन लाल भट्टी ने देश भक्ति के गीत गाए ।

ग्राम सभा पट्टा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोगो द्वारा काफी उत्साह दिखाया । ग्राम पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर ने सभी लोगो को गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष पर सभी को बधाई दी ।

इस अवसर पर पंचायत के उप प्रधान व सदस्यो सहित सभी ग्रामिण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।