/मेस्ट्रो स्पोर्टस ऐसोसिएशन द्वारा मास्टर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन।

मेस्ट्रो स्पोर्टस ऐसोसिएशन द्वारा मास्टर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन।

प्रोफेसर रणजोध सिंह प्रतियोगीता के मुख्य अतिथि ।

नालागढ़ 7 फरवरी
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

मेस्ट्रो स्पोर्टस ऐसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान से सोलन जिला के नालागढ़ में करवाई जा रही मास्टर स्पोर्टस का आगाज आज बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के साथ हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगीता के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर रणजोध सिंह ने शिरकत की।

ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यातिथि को
शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ऐसोसिएशन के लोगों का नालागढ़ में इस आयोजन के लिए धन्यवाद व स्वागत किया। प्रो. रणजोध सिंह ने विशेष रूप से खेलों के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ रखने का संदेश देते हुए आम जन से इन खेलों की सफलता के लिए बढ़चढ़ हिस्सा लेने की अपील की।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अनमोल है।

इससे पूर्व ऐसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेंद्र शर्मा, सचिव विजय यादव, मास्टर गेमस फेडरेशन के उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह , एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सरदार तिरलोक सिंह, स्थानीय आयोजक हरदीप सिंह बावा, प्रोफेसर सतविंदर सिंह, दलजीत सिंह, सी. ए. करनैल सिंह इत्यादि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।