नालागढ़ 10 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/नयना वर्मा
पुलिस ने अवैध माईनिंग के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना नालागढ़ के अन्तर्गत सैनी माजरा के पास से एक टिप्पर न० PB11BK-5969 को अवैध माईनिंग मैटिरियल ग्रेवल ले जाते पकड़ने का दावा किया है।
मिली जानकरी के मुताबिक पंजाब नंबर का टीपर चालक उपरोक्त मैटिरियल बारे कागजात पेश पुलिस न कर पाये । जिस पर उपरोक्त वाहन का माईनिंग एक्ट का मुबलिक रु० 25,000/- चालान करने के बाद एन०जी०टी० के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी ।