/हरियाणा व दिल्ली से आकर रामशहर में जीपीए बनवाने वालो का मामला पंहुचा थाने ।

हरियाणा व दिल्ली से आकर रामशहर में जीपीए बनवाने वालो का मामला पंहुचा थाने ।

पुलिस ने स्थानीय लोगो व हरियाणा के बिल्डरो के एजैण्टो के बीच करवाया समझौता ।

नालागढ (रामशहर )13 फरवरी
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

रामशहर जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर तहसील कार्यालय में हरियाणा क्षेत्र के लोगों का हजूम पिछले कई महीनो से यहा प्रतिदिन काम करवाने के लिए बढता ही जा रहा है ।

स्थानीय लोगो ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन गैर हिमाचलियो की भीड के चलते यहां के स्थानीय पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को अपनी भू राजस्व संबंधी कार्य करवाने में काफी दिकक्त्तो का सामना करना पड़ता हैए

मिली जानकारी के मुताबिक यहां बढती भीड के चलते तहसील कार्यालय मे लोगों में तू तू मैं मैं तक की नोक झोंक भी हो जाती है।

इस तरह का एक ताजा मामला आज देखने को मिला जिस के चलते मामला रामशहर थाने तक पहंुच गया और पुलिस ने दोनो पक्षो के बीच लिखित समझौता करवा कर मामले को सुलझाया ।

लोगों की माने तो हरियाणा व दिल्ली के कुछ बिल्डरो ने अवैध सम्पतियो की खरीद फरोक्त के लिए जीपीए का प्रयेाग किया जा रहा है हरियाणा में सरकार द्वारा इस काम के लिए जीपीए भी बन्द कर दी है जिस के चलते इन बिल्डरो व कारोबारियो द्वारा हिमाचल में जीपीए बनाने का कार्यक्रम पिछले कई महीनो से चला रखा है और यहां रामशहर तहसील में प्रतिदिन इन लोगो की भीड लगी रहती है ।

दुसरे राज्यो के बिल्डरो की जीपीए यहां बननी चाहिए या नही यह दीगर बात है लेकिन इन प्रभाव शाली बिल्डरो के करिन्दे यहां के स्थानीय लोगो को छोट्टे छोट्टे राजस्व से सम्बघित काम को भी समय नही दे रहे है , जिस पर स्थानीय लोगो में भारी रोष पनप रहा है । आज का पुलिस तक पहंुचा मामला तो पुलिस ने समझौते तक पहंुचा दिया लेकिन भविष्य में यहां हालात और खराब होने से भी इन्कार नही किया जा सकता है ।

उधर रामशहर तहसील के नायब तहसीलदार राजेन्द्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होने बताया कि उनके ध्यान में इस तरह का कोई मामला नही आया है । उन्होने बताया कि राजस्व के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाता है ।