/बी बी एन के मानपुरा में सड़क दुर्घटना में फिर गई एक जान।

बी बी एन के मानपुरा में सड़क दुर्घटना में फिर गई एक जान।

नालागढ़ 16 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/नयना वर्मा

औद्योगिक नगरी बी बी एन में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों का सिलसिला बदस्तूर जारी है ।पुलिस के प्रयासों के बावजूद भी वाहन चालकों की लापरवाही से कई घरों के चिराग बुझाते जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस पुलिस थाना मानपुरा के तहत दबनी के पास भी एक बस चालक की कथित लापरवाही से किसी के घर का चिराग बुझ गया।

इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने हिम नयन न्यूज को बताया कि पुलिस थाना मानपुरा के अन्तर्गत दबनी चौक के पास बस न० HP93A-1663 चालक ने स्कूटी न० HP12R-7429 को तेज रफ्तारी व गलत दिशा में चलाते हुए टक्कर मार दी ।

जिसमें स्कूटी चालक संतोष कुमार विश्वकर्मा पुत्र श्री कुमार विशवकर्मा निवासी सतना, म०प्र० को काफ़ी चोटें आईं, जिसे सरकारी अस्पताल बद्दी पहूँचाया गया, जहाँ उपरोक्त को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।

उन्होंने बताया कि यह सड़क हादसा बस चालक द्वारा बस को तेज रफ्तारी व गलत दिशा में चलाने के कारण हुआ है , जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है।