/हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाक़ात पर अनेक चर्चाएं ।

हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाक़ात पर अनेक चर्चाएं ।

नई दिल्ली/ शिमला 17 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी बदले जाने के बाद हिमाचल में पार्टी नेताओ में अपनी अपनी पकड मजबूत करने के किवायद जोरो पर बताई जा रही है ।


मिली जानकारी के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी हाई कमान यानि महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की जिस पर पार्टी के बाहर कई तरह की चर्चाए शुरू हो गई है ।


इस मुलाकात की जानकारी देते हुए पार्टी सूत्रो ने बताया कि आज नई दिल्ली में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी से मुलाक़ात की और उन्हें वायनाड से सांसद चुने जाने पर शुभकामनाएँ दी।

इस बारे में लोक निर्माण मन्त्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि उन्होने श्रीमती प्रियंका गांधी से मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश से संबंधित सरकार और संगठन के मसलों पर उनसे विचार विमर्श किया । विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि उन्होने सरकार की कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों से भी उन्हें अवगत करवाया।