नालागढ 25 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां स्थित जैनसन एप्लाइसिज उद्योग में मंगलवार देर शाम कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक लड़की की पहचान मुस्कान पुत्री नानेलाल निवासी वार्ड.1 बिशारतगंज आवंला बरेली उत्तर प्रदेश से हुई जो कि पिछले दो माह से उद्योग में काम करती थी। हैरानी की बात तो यह है कि नाबालिग को उद्योग में काम पर रखा गया था, जिसमें कंपनी प्रबंधन व ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है।
जानकारी के अनुसार देर शाम को लड़की रोजाना की तरह काम कर रही थी, तो अचानक मशीन की चपेट में आने से दब गई। उसे तुरंत ईएसआई अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत गंभीर केहिने के चलते उसे नालागढ़ अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस महासंघ हिमाचल अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने तुरंत मौके पर आकर कंपनी प्रबंधन व लेबर डिपार्टमेंट के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए कहा कि कंपनी ने नाबालिगों को काम पर रखा है, जिसकी शिकायत पहले भी कई बार लेबर डिपार्टमेंट को की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा की फेडरेशन परिजनों के साथ खड़ी है और न्याय दिलाया जाएगा।
इस बारे में जब लेबर ऑफिसर बद्दी अमित ठाकुर से बात की गई तो उनहोने बताया किउद्योग में नाबालिक की मौत की हमें अभी फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। श्रम कार्यालय की तरफ से समय.समय पर उद्योगों और व्यावसायिक संस्थानों में छापामारी की जाती है और बाल मजदूरी रोकने के पूरे प्रयास किए जाते हैं, यदि किसी उद्योग में बाल मजदूरी का मामला सामने आता है तो उन पर बाल मजदूरी करवाने के मामले में एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है।