/हिमाचल के नायब तहसीलदार ,कानूनगो एवम पटवारियो को स्टेट केडर में डालने पूर्व प्रधान दलीप सिंह राणा ने भी जताया विरोध।

हिमाचल के नायब तहसीलदार ,कानूनगो एवम पटवारियो को स्टेट केडर में डालने पूर्व प्रधान दलीप सिंह राणा ने भी जताया विरोध।


नालागढ 25 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल में पटवारियो के स्टेट कैडर किए जाने का विरोध में पूर्व प्रधान दलीप सिंह राणा भी मैदान में उतर गए है ।
यहां जारी एक प्रैस ब्यान में दलीप सिंह राणा ने सरकार के इस रवैये की कडी निंदा की । उन्होने कहा कि पटवारी कानूनगो की नियुक्तियां स्टेट कैडर पर नही की गई है लेकिन सरकार ने अब स्टेट कैडर कर दिया जिसे किसी भी तरह से न्याय संगत नही ठहराया जा सकता है ।

याद रहे कि हिमाचल प्रदेश में राजस्व विभाग में कार्यरत सभी नायब तहसीलदार कानूनगो एवम पटवारियों को स्टेट केडर में डालने की अधिसूचना जारी होने से संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवम कानूनगो महा संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

दलीप सिंह राणा ने कहा कि ऐसे में प्रदेश भर में आज से आम जनता के तमाम प्रमाण पत्र व राजस्व कार्य बंद हो गया है अभी तो दो दिन का सामूहिक अवकाश लिया है अगर सरकार इन दो दिनों में संघ से वार्ता नहीं करती है तो 20 फरवरी से राजस्व विभाग के प्रदेश भर के पटवारी एवम कानूनगो महा संघ के साथ हड़ताल पर चले जायेंगे जिससे आम जनता की परेशानी बढ़ने वाली है जिसकी जिम्मेवार हिमाचल सरकार होगी।

राजस्व विभाग के पटवारी एवम कानूनगो की नियुक्ति जिला स्तर पर हुई है अगर इनका स्टेट कैडर करने से इनका प्रमोशन चैनल प्रभावित होगा और तबादला होने पर भी ज्।ध्क्। अतिरिक्त भार सरकार पर पड़ेगा सरकार को चाहिए कि जो पटवारियों के 255 पद व कानूनगो के 233 पद कुल 480 पद खाली पड़े हैं उन्हें भरा जाता इन खाली पदों की वजह से आम जनता सफर होती है जिनका काम समय पर नहीं होता।