रामशहर के पटवारी कानूनगो संयुक्त संघ इकाई ने भी स्टेट केडर करने का विरोध।
नालागढ़ (रामशहर) 1 मार्च;
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा ।
हिमाचल में संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) एवम् कानूनगो संघ के आवाहन पर रामशहर के पटवारी कानूनगो संघ ने भी आज से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।
यह जानकारी देते हुए संघ की रामशहर इकाई द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया गया कि संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) एवम् कानूनगो संघ तहसील इकाई रामशहूर की बैठक तहसील कार्यालय रामशहर में गत दिवस आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्व विभाग में तैनात पटवारी एवम् कानूनगो की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए हि.प्र. सरकार द्वारा गठित बलवान कमेटी की सिफारिशों को लागू करने व इस वर्ग से जुड़े कर्मचारियों का संवर्ग जिला से बदलकर राज्य संवर्ग करने की अधिसूचना का पुरजोर विरोध किया गया।
इस बैठक में संघ ने सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा संघ को बिना विश्वास में लिए इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है, जबकि सरकार ने इस संदर्भ में पूर्व में हुई वार्ताओं के दौरान संघ को आश्वस्त किया था कि जब तक इस वर्ग के कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं होता तब तक इस वर्ग को जिला संवर्ग में ही रखा जाएगा।
इस बैठक में संघ इकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा आनन फानन में लिए इस निर्णय के विरोध में राज्य कार्यकारिणी के दिशानिर्देशानुसार आज से तहसील रामशहर में तैनात समस्त पटवारी एवम् कानूनगो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे तथा इस दौरान आपदा से जुड़े कार्यों में ही अपना सहयोग देंगें।