नालागढ़ (बद्दी) 5 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
बद्दी पुलिस ने गत दिवस उत्तर प्रदेश से आंकड़ बी बी एन में नशे का कारोबार करने वाले युवक को धर दबोचा। मिली जानकारी के मुताबिक बद्दी पुलिस ने 258 ग्राम गांजा और 27.52 ग्राम चरस सहित इस युवक को पकड़ा है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि बद्दी पुलिस द्वारा पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत सन्डोली खाबडिया गांव में अतुल आर्या की करियाना की दुकान से पुलिस टीम ने 258 ग्राम गांजा और 27.52 ग्राम चरस बरामद किया । जिस पर उपरोक्त अभियुक्त अतुल आर्या पुत्र स्पुत्र श्री० हरपाल आर्या निवासी वार्ड न० 7 बुध बाजार रोड़ मौहल्ला गुलाब बाग थाना बिसौली जिला बदायूं उ०प्र० व उम्र 20 साल के खिलाफ़ नियमानुसार मुकदमा दर्ज किया गया ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में उपरोक्त अभियुक्त के खिलाफ विस्तृत जांच चल रही है और सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है।
उन्होंने जनता से अपील है कि वे अवैध मादक पदार्थ/ नशीली दवाईयां व गतिविधियों के बारे में पुलिस के साथ कोई भी जानकारी साझा करें ताकि इस बुराई को समाज से मिटाया जा सके।