बद्दी 6 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में एक उधोग में लिफट की चपेट में आने से लखीमपुर खिरी उत्तर प्रदेश की एक लडकी की मौत होने का समाचार मिला है ।
मिली जानकारी के मुताबिकथाना बद्दी के अन्तर्गत प्रोस्पेरिटी 6 फार्मा सिऊटिक्स थाना कम्पनी में ठेकेदार की लेबर का काम करने वाली लड़की कु० प्रिया पुत्री राजेश कुमार निवासी लखीमपुर खिरी उ०प्र० को लिफ्ट की चपेट में आने के कारण काफ़ी चोटें आईं और मौका पर ही मृत्यु हो गई ।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा कम्पनी प्रबंधन द्वारा सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न करवाने और गलती के कारण हुआ है । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है।