शिमला 22 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों पर हमले के मामले पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का बड़ा ऐलान सामने आया है।
उन्होंने हिमाचल सरकार के निर्णय के बारे में जानकरी देते हुए बताया कि जब तक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक पंजाब में एचआरटीसी की 600 बसें नहीं रोकी जाएंगी और नाभि अब पंजाब के बस अड्डों पर बसें पार्क की जायेगींहोने बताया कि इस बारे में पंजाब से सीएम भगवंत मान से इस मामले पर बात की गई है।
गत दिवस सदन में डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का बयान आने के बाद से हड़कंप मच गया है जिसमें उन्होंने बताया कि बार-बार हमले हो रहे हैं और अब अमृतसर में 4 बसों पर हमला हुआ है और विंड स्क्रीन तोड़ी गई है, हिमाचल की बसों पर खालिस्तान लिखा गया है. उन्होंने कहा कि हमारी 600 बसों को जो पंजाब रूट से होकर चलती हैं, उनको निशाना बनाया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने वहां की सरकार से बात की है. वहीं, सरकार वहां की पुलिस से संपर्क में है. बस स्टैंड पर खड़ी बसों के साथ तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सरकार ने FIR दर्ज दर्ज करवाई है. पंजाब सरकार से बातचीत के बाद अगला फैसला लिया जाएगा।
हिमाचल के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से बात की है,और केंद्र सरकार के समक्ष भी यह मामला उठाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि सवारियों और ड्राइवर–कंडक्टर की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान में भी कहा गया है कि हिमाचल की बसों की पंजाब में तोड़फोड़ की गई है इसको लेकर हमने भगवंत मान से बात की है और जल्द इसका हल निकालेंगे।