युवक की हत्या का अंदेशा
रामशहर 2 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
पुलिस थाना रामशहर नानक चौक के समीप प्राचीन कुएं में एक युवक व्यक्ति का शव मिलने का समाचार प्रकाश में आया है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस युवक की पहचान गब्बर यादव सुपुत्र श्री सुकेई यादव उम्र 33 वर्ष उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इस सूचना का पुलिस को तब पता चला जब कोई बच्चा वहां पर पानी पीने गया तो उसने अपने परिजनों को बताया तो गांव वासियों ने इसकी सूचना दूरभाष द्वारा थाना में दी।

थाना में सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंची तो मौका पर डूबा हुआ युवक पाया। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर युवक के सब बाहर निकाल कर प्रत्यक्ष दर्शियों के बयान कलम वध कर आगामी छानबीन जारी कर दी है।
पुलिस के पास इसके परिजनों ने 27 मार्च को गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था। इसके परिजन अपने तौर पर ढूंढ रहे थे मगर युवक बरामद नहीं हुआ था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन जारी कर दी है। पुलिस प्रत्यक्षदर्शयो के बयान भी कलमबद्ध कर रही है ।
पुलिस ने इस युवक का सब कुएं से बाहर निकाला तो दीवार पर खून के निशान भी पाए गए हैं। जिससे इस युवक की हत्या का अंदेशा भी बनता है।