सोलन 3 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास तथा जन शिकायत निवारण मन्त्री जगत सिंह नेगी 05 अप्रैल, 2025 को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं।
जगत सिंह नेगी 05 अप्रैल, 2025 को प्रातः 11.00 बजे डॉ. यशवन्त सिंह परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय के सभागार में वन अधिकार अधिनियम विषय पर आयोजित मण्डल स्तरीय कार्यशाला एवं संवाद सत्र की अध्यक्षता करेंगे।