नालागढ 05 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ उपमण्डल के पंजैहरा नवांग्राम आदि क्षेत्रो में सात अप्रैल को बिजली का आपूर्ति बाधित रहेगी । यह जानकारी देते हुए सहायक अभियन्ता ई0 मुकेश शर्मा ने बताया कि है कि वरिष्ठ अधिशासी अभियंताए वि० प्रणाली म० हि० प्र० रा० वि० प० लि० नालागढ़ के दवारा दिनाक 07.04.2025 दिन सोमवार को 66.33.11 के० वि० विद्युत् उपकेंद्र बग्लेहड़ से संचालित 11 ाट भोगपुर फीडर की मुरम्मत व् जरूरी रखरखाव हेतु विद्युत् आपूर्ति सुबह 09-00 बजे से शाम 06-00 बजे तक बंद की जा रही है।

उन्होने बताया कि उपरोक्त फीडर से संचालित मुख्य क्षेत्र पंजेहरा, नवांग्राम, पटेद्र.फलू, मलपुर, महादेव, भांगला, सोबन माजरा, हटहा आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, तथा इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाईयाँ अकाल पाइप, गोइश रेमेडीज, शिवालिक हैचरी यूनिट . 2 भी प्रभावित रहेगी।
उन्होने जनता से अपील की है कि वह इस मौके पर सहयोग करे । किसी कारणवश अथवा मौसम के प्रतिकूल होने से इस को बदलाव भी किया जा सकता है ।