/दाड़लाघाट पुलिस ने पकड़ी ,9 ग्राम से ज्यादा हेरोइन, दो गिरफ्तार, गाड़ी जब्त

दाड़लाघाट पुलिस ने पकड़ी ,9 ग्राम से ज्यादा हेरोइन, दो गिरफ्तार, गाड़ी जब्त

सोलन (अर्की )10अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

सोलन जिले के दाड़लाघाट थाना क्षेत्र में जिला पुलिस की विशेष जांच इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 9 ग्राम से ज्यादा हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई गत 3 अप्रैल को की गई, फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं।

सोलन के एसएसपी गौरव सिंह के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि एक स्विफ्ट कार में दो युवक नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं।

इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बिलासपुर की तरफ से एक स्विफ्ट कार एचपी-64बी-0642 भराडीघाट की ओर आ रही है, जिसमें मुकेश वर्मा और हितेंद्र नाम के दो युवक भारी मात्रा में हेरोइन लेकर जा रहे हैं।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी की और उक्त गाड़ी को रोककर जांच की जिसमें गाड़ी में सवार दो युवकों की पहचान 36 वर्षीय मुकेश वर्मा और 27 वर्षीय हितेंद्र के रूप में हुई। दोनों भराडीघाट, तहसील अर्की, जिला सोलन के निवासी हुई है। पुलिस ने उनकी तलाशी ली, जिसमें उनके पास से 9 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई।

दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, और उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया।

दाड़लाघाट थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि दोनों आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। मुकेश वर्मा के खिलाफ दाड़लाघाट थाने में वाहन दुर्घटना का एक मामला और बंजार (कुल्लू) थाने में नशीले पदार्थ से जुड़ा एक मामला दर्ज है, जिसमें उसके पास से 220 ग्राम अफीम पकड़ी गई थी। वहीं, हितेंद्र के खिलाफ भी दो मामले दर्ज हैं—एक कुल्लू के बंजार में, जहां 355 ग्राम चरस बरामद हुई थी, और दूसरा सदर बिलासपुर में, जहां 6 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। अब दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।