/औधोगिेक नगरी बीबीएन में मकान से चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

औधोगिेक नगरी बीबीएन में मकान से चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बीबीएन 12 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन में चारियो को नियत्रित करने के लिए पुलिस ने कडी नजर रखनी शुरू कर दी है । बद्दी पुलिस ने इसी मुहिम के चलते बद्दी में मकान का ताला तोड कर चोरी करने वाले चोरो को पकडने का दावा किया है ।


मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता रोहित पुत्र हंसराज निवासी गांव व डाक० घुमारली तह० बडसर जिला हमीरपुर हि०प्र० हाल किराया मकान न० 7 कमरा न० 9 नजद वर्धमान चौक बद्दी से शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 08-04-2025 को इसके किराया मकान का लॉक तोड़ कर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा कान के छुमके, 3 सोने की अंगठी, 1 मंगलसूत्र, 3 चांदी की पायल और रु० 12,080/- नकदी चोरी कर ली है । जिस पर बद्दी पुलिस ने जेर धारा 331(3), 305 BNS के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके मामले में आगामी अन्वेषण जारी रहा ।


इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक अशोक वर्मा ने पत्रकारो को बताया कि इस प्रकरण में बद्दी पुलिस ने अन्वेषण करते हुए आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र प्रकाश चन्द निवासी गांव खावा, डाक० पालरा, तह० बड़ोह ज़िला काँगड़ा हि०प्र० व उम्र 29 साल और संदीप कुमार पुत्र मदन लाल निवासी गांव लुम्हा मंगेहरा, तह० बड़ोह ज़िला काँगड़ा हि०प्र० व उम्र 29 साल को गिरफ्तार लिया गया है और कान के छुमके, 1 मंगलसूत्र और 2 चांदी की पायल बरामद कर ली गई है ।

उन्होने बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है ।