/मुख्यमंत्री अपने चचेरे भाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुए

मुख्यमंत्री अपने चचेरे भाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुए

हमीरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री, दिवंगत परिजनों को दी श्रद्धांजलि


शिमला 12 अप्रैल
हिम नयन न्यूज ब्यूरो वर्मा


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपने चचेरे भाई कुलदीप सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वह सुबह कुलदीप सिंह के पैतृक गांव गूजरेड़ाए अमलेहड़ जिला हमीरपुर पहुंचे। श्री सुक्खू ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।


विधायक संजय अवस्थीए कैप्टन रणजीत सिंहए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉण् पुष्पेंद्र वर्माए सुमन भारती सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारीए उपायुक्त अमरजीत सिंहए पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर व जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेस और बेला पंचायत के सात बार प्रधान रहे अवतार सिंह ठाकुर के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। अवतार सिंह ठाकुर का कुछ समय पूर्व निधन हो गया था। उन्होंने शोक संतप्त परिवारजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।