मानपुरा पुलिस द्वारा नशा व्यापार के खिलाफ 2 मुकदमेें दर्ज
नालागढ 13 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में अवैध शराब का धन्धा भी पूरे जोरो पर पनप रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक भीड भाड वाले इलाको में कई दुकानदार भी जल्दी अमीर होने की फिराक में अवैध नशे के कारोबार में लगे है ।
मिली जानकारी के मुातबिक गत दिवस मानपुरा थाना के तहत गांव राहतांवाला लोदी माजरा में करियाणा की दुकान करने वाले राम गोपाल के पुत्र मुकेश सिंह से पुलिस ने सात बोतले देसी शराब की बरामद करने का दावा किया है , जबकि इसी गांव में उत्तर प्रदेश से आ कर किराए के कमरे में रहने वाले विजय पुत्र श्री सेवा राम निवासी गांव मीरापुर तह० बिसौली जिला बदायुं उ०प्र० के कमरे से भी 15 अद्धे पटियाला संतरा के तथा 15 अद्धे संतरा नम्बर एक बरामद किया है।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशे के कारोबार करने वालो के विरूघ्द कडी कार्यवाही की जा रही है ।उन्होने बताया कि उपरोक्त आरोपियो के विरूघ्द पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है ।