/खालसा पंथ की स्थापना दिवस पर न्यू टाउन में एसोसिएशन के प्रधान शांति गौतम ने किया खीर के लंगर का शुभारंभ

खालसा पंथ की स्थापना दिवस पर न्यू टाउन में एसोसिएशन के प्रधान शांति गौतम ने किया खीर के लंगर का शुभारंभ

सैंकड़ों लोगों ने लिया लंगर का आनंद

बीबीएन 13 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

खालसा पंथ के 106 वे स्थापना दिवस पर न्यू टाउन माधव बस्ती में खीर का लंगर का आयोजन रविवार 13 अप्रैल को आयोजित किया गया।

यह जानकारी देते हुए नौजवान समिति सदस्य अमु सिंह,स्वस्तिक गौतम ने बताया कि इस मौके पर न्यू टाउन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान शांति गौतम ने लंगर वितरण का शुभारंभ किया। समस्त जनता ने इस विशेष मौके पर यहां आकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्य अमरजीत सिंह, राज ढिल्लो, सतीश सिंह, राकेश कुमार,शशि, संजीव,अजय कुमार, मुकेश भारद्वाज, संदीप शर्मा, सतीश शर्मा, विकास,लखन,धैर्य, गिल साहब, मुकेश शर्मा मारवाड़, सोनू, अरुण कुमार ने भी सहयोग किया।