/जिला पुलिस मुख्याल्य के नजदीक सिक्का होटल के पास बढती दुर्घटनाओ के प्रति प्रशासन मूक ।

जिला पुलिस मुख्याल्य के नजदीक सिक्का होटल के पास बढती दुर्घटनाओ के प्रति प्रशासन मूक ।


मोटर साईकिल चालक संजीव कुमार भी घायल ।

नालागढ 13 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के सिक्का होटल के पास दुर्घटनाओ का ग्राफ बढता ही जा रहा है लेकिन प्रशासन इस ओर मूक दर्शक बनाा हुआ है । हाल ही में इस स्थान पर हुई दो वाहनो की टक्कर में एक युवक और घायल हो गया जिस पर
पुलिस थाना बरोटीवाला में रोड़ एक्सीडेंट पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाई शुरु दी है ,लेकिन इस स्थान पर प्रशासन व स्वायत संस्थाओ द्वारा चौतरफा रोड होने के बावजूद यहां पर वाहनो की व्यवस्था के लिए चौक का निर्माण नही किया जा रहा है ।


मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत सिक्का होटल के ऊपर भटौलीकलां के पास कार न० भ्च्12फ.7471 चालक तेज रफ्तार व गलत दिशा में जाकर मोटरसाईकिल भ्च्12छ.0492 को टक्कर मार दीए जिसमें उपरोक्त मोटरसाईकिल चालक संजीव कुमार पुत्र अवतार सिह निवासी भटोलीखुर्द को काफी चोटें आईं है । पुलिस ने यह हादसा कार चालक द्वारा गलत दिशा व लापरवाही के कारण हुआ बताया है लेकिन लोगो की माने तो यहां पर वाहनो के नियंत्रण के लिए चौक की आवश्यकता है लेकिन प्रशासन इस आर ध्यान नही दे रहा है जिस कारण वाहन चालको की हल्की से लापरवाही के चलते कई लोगो के वाहन क्षति ग्रस्त हो चुके है और कई लोग चोटिल हो चुके है ।

पुलिस ने इस टक्कर के बाद भी उन्ही धाराओ के तहत मामला दर्ज करके चालको की लापरवाही का मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण शुरू कर दिया है ।