/राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पर एक जागरूकता शिवर का आयोजन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पर एक जागरूकता शिवर का आयोजन

सोलन 13 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में गत दिवस प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पर एक जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी प्रॉसिक्यूटर (Ministry of Corporate Affairs) विनीत खत्री, ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने आई0 टी0 आई0 सोलन में प्रशिक्षुओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में जागरूक किया गया तथा देश की बड़ी मुख्य कंपनीज में इंटर्नशिप करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता ने बताया कि इस प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में दसवीं से स्नातक योग्यता वाले, 21 से 24 वर्ष के प्रशिक्षु ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत होकर इसका लाभ उठा सकते हैं। चयनित प्रशिक्षुओं को इस योजना के तहत ज्वाइनिंग करने पर 6000/- रूपये की राशि व प्रत्येक माह एक वर्ष तक कम से कम 5000/- रुपए stipend के रूप में दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर ललित कुमार शर्मा ने भी प्रशिक्षुओं को इस योजना के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की तथा इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के इंजीनियर मनोज कुमार शर्मा, वर्ग अनुदेशक, नगर निगम सोलन से अनु वर्मा, तथा अनिल कुमार, (J.T.A) व संस्थान के अन्य सदस्यों अनीता कुमारी, अनुदेशका COPA तथा संतोष कुमार, ट्रेनर डीजल मैकेनिक तथा संस्थान के लगभग 100 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।