परिवार रजिस्टरो में अलग परिवार बना कर किए जा रहे है बीपीएल के लिए अमीर लोग पात्र ।
शिमला 16 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए पात्र लोग 30 अप्रैल तक पंचायत सचिव के पास आवेदन कर सकेंगे।
बीपीएल परिवारों का चयन जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा में किया जाएगा। 50 हजार से कम वार्षिक आय वाले इच्छुक परिवार बीपीएल सूची में शामिल होने को पहली से 30 अप्रैल तक आवश्यक घोषणा पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक परिवार के मुखिया से सादे कागज पर शपथ एवं घोषणा.पत्र प्राप्त किया जाएगा।

पंचायतों में बीपीएल चयन के लिए एसडीएम द्वारा पंचायत सचिवए पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तीन सदस्यों की कमेटियां गठित की गई हैं। पंचायत सचिवए पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कमेटी बीपीएल परिवारों के आवेदन का सत्यापन करेगी।
बीपीएल परिवारों के चयन के लिए जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा में पारदर्शी रूप से चर्चा की जाएगी। बीपीएल परिवारों के चयन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक पूरी की जाएगी।
गौर हो कि बीपीएल परिवारों के चयन के लिए मापदंड में किए गए बदलाव की अधिसूचना देरी से होने के कारण बीपीएल परिवारों की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा से बीपीएल के तय किए गए नए मानदंड के अनुसार बीपीएल परिवारों का चयन किया जाएगा।
गौर हो कि इससे पहले पंचायतों के प्रधान ही बीपीएल परिवारों का चयन करते थे लेकिन अब ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों के चयन के लिए नए मानदंड तय किए गए हैं। बीपीएल सूची में शामिल करने के लिए परिवारों की पहचान के लिए तय किए गए मानदंडों में ऐसे परिवार जिनमें 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चे ही सदस्य हैं।
मिली जारकारी के मुताबिक इन दिनो पंचायतो में परिवार अलग करने का धन्धा भी जोरो पर चला हुआ है जिस से परिवार की आमदन कम व भूमिहीन दिखाया जा सके । सरकार की उचित पात्र को लाभ देने की मुहिम में प्रधानो ने परिवार रजिस्टर में परिवारो को अलग दिखा कर गरीबी रेखा से नीचे पहुचा दिया है ।
लोगो की माने तो पंचायत प्रधानो ने इस तरह से अमीर परिवारो के बच्चो व महिलाओ को अलग परिवार में दिखा कर सरकार की योजना में छेद कर दिया है ।