/दिदु के युवक की कार से अवैध शराब की पेटियां बरामद।

दिदु के युवक की कार से अवैध शराब की पेटियां बरामद।

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की।

सोलन (अर्की) 1जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो /वर्मा

आज पहले जुलाई को प्रात: पुलिस थाना अर्की की टीम ने गश्त पर के दौरान एक मारूति कार न० एच०पी०-07सी-1666 से अवैध शराब बरामद करने का दावा किया है।


मिली जानकारी के मुताबिक जिस कार न० एच०पी०-07सी-1666 से अवैध शराब की खेप बरामद की गई उसे नरेश कुमार चला रहा था । अर्की बाज़ार के समीप नाकाबन्दी करके उक्त गाडी को रोककर चैक करने पर उसमें 25 पेटिया (300 बोतले) शराब देसी मार्का हिम सन्तरा बरामद की गई।


इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार चंदेल ने बताया कि उक्त मारूति कार चालक कोई भी वैध लाईसेंस/दस्तावेज / परमिट पुलिस के समक्ष पेश न कर सका। जिस पर पुलिस थाना अर्की में उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपी चालक नरेश कुमार उर्फ संजू पुत्र स्व० श्री रोशन लाल निवासी गाव दिदु डा०खा० बखालग तह० अर्की, जिला सोलन हि०प्र० उम्र 42 वर्ष ,से गहनता से पूछताछ करने के उपरान्त बी०एन०एस०एस० 2023 के प्रावधानों के अनुसार धारा 35 (3) BNSS पाबन्द किया गया। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जाँच जारी है ।