/शिमला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के मैनेजर के साथ कथित मारपीट के मामले ने और तूल पकड़ा।

शिमला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के मैनेजर के साथ कथित मारपीट के मामले ने और तूल पकड़ा।

शिमला 1जुलाई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश के शिमला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के मैनेजर के साथ मारपीट के आरोपों के मामले ने और तूल पकड़ लिया है।

हिमाचल प्रदेश के शिमला में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के मैनेजर के साथ मारपीट के आरोपों के चलते सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह घिर गए हैं, जहां उन पर केस दर्ज हो गया है. वहीं, मामले की गूंज दिल्ली तक सुनाई दी है। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे अथॉरिटी के चैयरमैन ने इस संबंध में हिमाचल सरकार को पत्र लिखकर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है,इसके अलावा, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी मामले पर संज्ञान लिया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि एनएचएआई पीआईयू शिमला के प्रबंधक अचल जिंदल पर हिमाचल प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री और उनके साथियों द्वारा कथित रूप से किया गया यह बर्बर हमला अत्यंत निंदनीय है और कानून के शासन पर सीधा प्रहार है वो एक लोकसेवक हैं और अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे ।इस तरह का क्रूरतापूर्ण हमला न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता है, बल्कि संस्थागत गरिमा और व्यवस्था को भी गहराई से क्षति पहुंचाता है। मैंने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बातचीत की है और सभी दोषियों के खिलाफ तुरंत और उदाहरणात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उत्तरदायित्व तय होना चाहिए और न्याय में कोई देरी नहीं होनी चाहिए।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सुक्खू सरकार ने पूरे मामले पर जांच बिठा दी है और सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव में लोक निर्माण विभाग के सचिव अभिषेक जैन जांच का जिम्मा सौंपा है.।

इससे पहले, इस पूरे विवाद को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को पत्र लिखकर जांच की मांग की गई।