सोलन 21नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान

सोलन के दयानन्द आदर्श विधालय में गत शनिवार को एक डांस स्टूडियो काउद्घाटन किया गया । इस डांस स्टूडियो को स्कूल के चौथी कक्षा से आठंवीकक्षा के छात्रो के डांस करवाया गया । इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल उषा मित्तल मुख्य अतिथी रही । मिली जानकारी के मुताबिक संजू राजपूर डांस कोरियोग्राफर रहे ।

हैड गर्ल विदुषी गुप्ता व परिणीता न कोरियोग्राफर को तिलक लगा कर डांस कोरियोग्राफर का स्वागत किया । बच्चो ने डांस की प्रस्तुतियां दी जिनको ड्रोन से कवर किया गया । कक्षा चौथी से आठवी तक के बच्चो ने इस डांस में भाग लिया । प्रिंसीपल उषा मित्तल तथा स्टाफ ने स्टूडियो का निरीक्षण किया