/आनी सडक दुर्धटना में धायलो का कुश्ल क्षेम पूछने आईजीएमसी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ।

आनी सडक दुर्धटना में धायलो का कुश्ल क्षेम पूछने आईजीएमसी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ।

शिमला 10 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा


कूल्लू जिले के आनी में गत दिवस हुए सडक दुर्घटना में घायलो को मिलने आज नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर आई जी एम सी में पहुंचे ।

मिली जानकारी के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष ने आई जी एम सी में पहुंच कर घायलो का कुशल क्षेम जाना और उनका हौसला पजाई की ।

नेता प्रतिपक्ष जय राम ठकुर ने सभी घायलो के उपचार हेतू चिकित्सको और आईजीएमसी प्रशासन को निर्देश जारी किए । जय राम ठाकुर ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।