/नालागढ में सहजयोगा प्रचार प्रसार में आज भी दर्जनो लोगो ने किया कुण्डिलीनी जागरण का अनुभव

नालागढ में सहजयोगा प्रचार प्रसार में आज भी दर्जनो लोगो ने किया कुण्डिलीनी जागरण का अनुभव


नालागढ 14 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा


सोलन जिले के नालागढ उपमण्डल में चले तीन दिवसीय रेड क्रास मेंले के दूसरे दिन सहजयोगा प्रचार प्रसार के दौरान दर्जनो लोगो ने सहजयोगा के बारे में जानकारी ली तथा आत्मसाक्षात्कार का अनुभव किया ।


यह जानकारी देतु हुए बीबीएन के समव्यक सागर ने बताया कि नाालागढ में चल रहे तीन दिवसीय रेड क्रास के जिला स्तरीय मेले में सहजयोगा के बारे में लोगो ने काफी रूचि दिखाई ।

उन्होने बताया कि सहजयोगा के निशुल्क प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए स्टाल नम्बर 33 में आज सुबह से शाम तक सत्य के साधको की भीड लगी रही और लोगो ने कुण्डिलीनी जागरण का अनुभव किया ।

लोगो से बात करने पर हिम नयन न्यूज के प्रतिनिधी ने पाया कि लोगो ने सत्य की खोज में अपने को दर दर की ठोकरे खाने के बाद सहज योगा विधीा से किए जा रहे ध्यान योग से बहुत राहत महसूस कर रहे है ।

लोगो ने बताया कि सहज योगा में ध्यान करने मात्र से मोक्ष के द्वार खुल जाते है वही साधक अपने हाथो पर अपने बारे में सही स्थिति का अनुभव कर सकते है ।


नालागढ के सहजयोगियो ने बताया कि सहजयोगा का प्रचार प्रसार शिविर कल रविवार को भी रहेगा । यह पूर्णतय निशुल्क है और इस के लिए किसी धर्म विशंष व जाति लिग भेद नही किया जाता है ।