.
बीबीएन 4 मई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/वर्मा।
नशे के खिलाफ़ अभियान में नालागढ़ पुलिस ने हासिल की बड़ी कामयाबी – 184.970 ग्राम चुरापोस्त/ भुक्की और 109.330 ग्राम अफीम ब्रामद करके अभियुक्त गिरफ्तार* पुलिस ज़िला बद्दी की नशे के खिलाफ लड़ाई में दिनाक 04-05-2025 को पुलिस थाना नालागढ़ के साथ स्पेशल सैल एक्स की टीम ने असलम @ शादी पुत्र श्री मुस्ताक अली निवासी वार्ड न० 4 नालागढ़ तह० नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 32 साल के रिहाईशी मकान से 184.970 ग्राम चुरापोस्त/ भुक्की और 109.330 ग्राम अफीम ब्रामद करके नियमानुसार धारा 15, 18-61-85 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एन०डी०&पी०एस० एक्ट) के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है । इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है ।