/हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक व परिचालक पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को गेट मीटिंग ।

हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक व परिचालक पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को गेट मीटिंग ।

गेट मीटिंग में बनेगी आगामी रणनीति, हमले को लेकर निगम कर्मचारियो में भारी रोष ।


सोलन (नालागढ ) 4 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक व परिचालक के साथ हरियाणा क्षेत्र में आ कर पंजाब के युवको द्वारा जानलेवा हमला किए जाने के विरोध में कल 5 मई को हिमाचल परिवहन मजदूर संघ प्रातः ग्यारह बजे एक गेट मीटिंग करने की घोषणा की है ।


मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक व परिचालक से पंजाब में पार्किंग पर्ची के लिए हुए विवाद के चलते आरोपियो ने एक स्कारपियो में बस का पीछा करके हरियाणा के मढावाला में निगम के कर्मचारियो पर जानलेवा हमला किए जाने से कर्मचारियो में भारी रोष व्याप्त है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए हिमाचल परिवहन मजदूर संध के प्रधान सदा नन्द तथा संघ के पदाधिकारी राजन वर्मा तथा मेहर चन्द कश्यप ने बताया कि सोमवार को प्रातः ग्यारह बजे इस हमले के विरोध में एक गेट मीटिंग आयोजित की जा रही है ।


इन नेताओ ने हिम नयन न्यूज को बताया कि यदि आरोपियो के विरूघ्द कडी कार्यवाही नही की गई तो पूरे प्रदेश में चक्का जाम किया जाएगा ।

उधर हरियाणा पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफतारी नही हो पाई थी । हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियो में इस घटना से भारी रोष देखने को मिल रहा है ।