/बद्दी पुलिस का विशेष अभियान, 332 गाड़ियों के चालान

बद्दी पुलिस का विशेष अभियान, 332 गाड़ियों के चालान

बिना नम्बर प्लेट/ शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही

नालागढ (बद्दी ) 20 मई
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

बद्दी पुलिस ने एक विशेष अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों, खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी चलाने, बिना नंबर प्लेट व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ गत दिवस मोटर वाहन अधिनियम (MV ACT) के तहत सख्त कार्रवाई की गई ।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि इस अभियान के दौरान कुल 332 चालान किए गए, जिनमें से 157 चालान बिना हेलमेट के दौपहिया वाहनों के, 5 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के, 2 चालान लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों के, 10 चालान बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के, 6 चालान बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के किये गये ।