चम्बा जिले के भरमौर में भी लोगो ने प्राप्त किया आत्मसाक्षात्कार ।
चम्बा 20 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
कलियुग के बढते प्रभाव को देख कर तथा दुनिया में बढती अशांति से परेशान मानव अब शांति की खोज में भटकने लगा है । इसी भटकन व खोज करने वाले सत्य के सिपाही हिमाचल के पहाडो में भी सामने आने लगे है ।
याद रहे कि सहजयोगा की संस्थापिका श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा मानव जाति के कल्याण के लिए आत्मसाक्षात्कार की सरल विधी सिखा कर दुनिया का कल्याण किया है । आत्मा और परमात्मा के मिलन के लिए मानव के साथ जन्मी इस शक्ति के आत्मसात करवाने के पश्चात ही विश्व शांति सम्भव है।

हिमाचल में सहज योगा का माध्यम से सैकडो लोगो ने आत्मसाक्षात्कार प्राप्त करके आज आत्मशांति प्राप्त की है इसी कडी के चलते हाल ही में हिमाचल के दूर दराज क्षेत्र भरमौर के लहाल गांव में भी लोगो ने सहजयोगा के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार प्राप्त कर लिया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस बारे में सहजयोगिनी बहन द्वारा यहां कई महिलाओ से सहजयोगा के बारे में जानकारी सांझी की और उन्हे श्री माता जी श्री निर्मला देवी द्वारा बताई गई आत्मसाक्षात्कार की विधी द्वारा कुण्डिलीनी जागरण का अनुभव करवाया है ।

हिमाचल में सहजयोगा का प्रचार प्रसार के लिए चौपाल के नेरवा में भी आगामी 22 मई से 25 मई तक सहजयोगा के माध्यम से लोगो को आत्मसाक्षात्कर का अनुभव करवाया जाएगा ।
यह जानकारी देते हुए चौपाल के सहजयोगी कुलदीप सिंह तथा रोहडू के दिनेश पाप्टा व शिमला के सहजयोगी विनोद कपूर (बब्लू ) शिमला ,सोलन सहित हिमाचल की सभी सामुहिकता इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सहयोग कर रहे है ।

इस अवसर पर हिमाचल सहजयोगा समन्वयक रविन्द्र मिन्हास ने बताया कि हिमाचल में किसी भी व्यक्ति को आत्मसाक्षात्कार हासिल करने की इच्छा हो तो वह निशुल्क बिना किसी जाति धर्म व लिंग भेद के कभी भी उनके व्यक्तिगत सम्पर्क नम्बर ़91 94180 69411 पर सम्पर्क कर सकते है ।
उन्होने बताया कि सहजयोगा के लिए टोल फ्री नम्बर 18002700800 के अलावा सहजयोगा डॉट कॉम पर भी आत्मसाक्षात्कार के बारे में जानकारी हाहिल कर सकते है उन्होने बताया कि हिमाचल के सोलन ,शिमला, मण्डी ,कुल्लू ,चम्बा, नालागढ, पांवटा साहिब, रोहडू, धर्मशाला, हमीरपुर, चिन्तपुर्णी सहित लगभी सभी जिला मुख्याल्यो पर साप्ताहिक सहजयोगा सैन्टर लगाए जाते है जहां कोई भी व्यक्ति जा कर आत्मसाक्षत्कार हाहिल कर सकता है ।